भारतीय शेयर बाजार को लेकर मॉर्गन स्टेनली ने किया दांवा दिसंबर में 1,00,000 के पार जाएगा सेंसेक्स... नई दिल्ली (ईएमएस)। होली से पहले गुरुवार को शेयर बाजार में लाल निशान पर क्लोजिंग हुई। प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक बाजार में हासिल शुरुआती बढ़त गंवाकर बंद हुए। 30 शेयरों का बेंचमार्क सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 200.85 अंक गिरकर 73,828.91 पर बंद हुआ। 50 शेयरों वाला सूचकांक एनएसई निफ्टी 73.30 अंक टूटकर 22,397.20 के स्तर पर बंद हुआ। उधर, दुनिया भर में जियोपॉलिटिकल टेंशन और डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ खतरे के बीच भारत समेत दनियाभर के बाजारों में दबाव बढ़ता जा रहा है। अमेरिका में ट्रंप की नीतियों की वजह से आर्थिक मंदी का संकट छाने लगा है। भारतीय बाजार पिछले साल सितंबर से टूट रहा है और लगातार बिकवाली हो रही है। निवेशक मार्केट से डरे हुए हैं। इसी बीच, मॉर्गन स्टेनली के एनालिस्ट मानना है कि सेंसेक्स 100000 के पार कर सकता है। मॉर्गन स्टेनली के एनालिस्ट का कहना है कि सेंसेक्स में मौजूदा स्तर से करीब 41 फीसदी तेजी की उम्मीद है। एनालिस्ट का कहना है कि सेंसेक्स 105,000 के पार दिसंबर 2025 तक जा सकता है। एनालिस्ट के मुताबिक, भारतीय बाजारों में रिस्क के मुकाबले मुनाफे की संभावनाएं बढ़ रही हैं। उनका अनुमान है कि सामान्य स्थिति में दिसंबर 2025 तक सेंसेक्स 93,000 के स्तर पर होगा। यह मौजूदा स्तर से लगभग 25 फीसदी ज्यादा होगा। 70 हजार पर भी आ सकता है सेंसेक्स वहीं एनालिस्ट का यह भी मानना है कि मंदी जैसी स्थिति पैदा हुई और हालात और भी ज्यादा खराब हुए तो सेंसेक्स 6 फीसदी गिरकर 70,000 के स्तर पर भ आ सकता है। मॉर्गन स्टेनली में भारत रिसर्च प्रमुख रिद्धम देसाई ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि भारतीय शेयर बाजारों में बिकवाली का रुख दिख रहा है। ऐसे में अब निवेशकों के लिए चुनिंदा शेयरों में निवेश करने का अच्छा मौका है। किन सेक्टर्स में मौके देसाई का मानना है कि निवेश के लिहाज से सिक्लिकल शेयर, डिफेंस शेयरों, स्मॉलकैप, मिडकैप और लार्जकैप शेयरों में तेजी का रुख बना रहेगा। अगर अलग-अलग सेक्टर की बात करें तो मॉर्गन स्टेनली ने फाइनेंशियल, कंज्यूमर, इंडस्ट्रियल और टेक्नोलॉजी सेक्टर को लेकर पॉजिटिव संकेत दिया है।