क्षेत्रीय
13-Mar-2025


नर्मदापुरम(ईएमएस)। थाना सोहागपुर क्षेत्र के गुरमखेड़ी गाँव में मोटर साइकिल मवेशी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 13-03-2025 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल सोहागपुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक दीपक पाराशर एवं पायलेट विजय कुमार ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि मोटर साइकिल के मवेशी से टकरा जाने से 25 वर्षीय युवक घायल हो गया था । डायल-112/100 जवानों द्वारा घायल को उपचार के लिए शासकीय चिकित्सालय सोहागपुर पहुँचाया गया । जुनैद / हरि / 13 मार्च, 2025