राज्य
13-Mar-2025
...


भोपाल 3 हजार से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात भोपाल (ईएमएस)। भारत की जीत के बाद इंदौर के महू जश्न मनाने के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। होली के त्योहार को लेकर भोपाल सहित प्रदेश भर में पुलिस ने अपनी तैयारियों शुरू कर दी हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की जाएगी। भोपाल में 3 हजार से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई होगी। बिना अनुमति डीजे बजाने वालों के साउण्ड सिस्टम जब्त होंगे। पुलिस ने होली के जुलूस और जुमे की नमाज के समय को मैनेज करने की भी खास रणनीति बनाई है। कई जगहों पर होली में निकलने वाले जुलूस का रूट भी पुलिस ने बदला है। अवैध शराब नहीं बिकने दी जाएगी। उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। 45 अति संवेदनशील पाइंट्स चिन्हित भोपाल शहर में पुलिस ने 45 अति संवेदनशील पाइंट्स चिन्हित हैं। कुल साढ़े तीन हजार पुलिस जवान शहर की सडक़ों पर अगले 48 घंटो तक तैनात रहेंगे। सभी थाना क्षेत्रों में पांच-पांच अतिरिक्त मोबाइल वैन चलाई जाएंगी, जो लगातार क्षेत्र में गश्त करती रहेंगी। दो सप्ताह से लगातार क्षेत्रों में नगर सुरक्षा समिति के जिम्मेदारों के साथ मीटिंग की जा रही है। यह लोग अपने-अपने इलाकों में कानून व्यवस्था कायम रखने में पुलिस का सहयोग करेंगे। ड्रिंक एंड ड्राइव रोकने के लिए प्रमुख चौराहों और सडक़ों पर ट्रैफिक पुलिस के साथ ही यातायात पुलिस के फिक्स प्वाइंट लगाए जाएंगे। फिक्स प्वाइंट से पहले इस तरह स्टॉपर लगाए जाएंगे कि वाहन चालक प्वाइंट पर पहुंचने से पहले ही गति कम करनी पड़े, जिससे उनकी जांच की जा सके। इस दौरान संदिग्ध और हंगामा करने वालों को हवालात पहुंचाया जाएगा। त्योहार के बाद ही उन्हें छोड़ा जाएगा। इस दौरान तीन सवारी और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। जिससे वह किसी का त्योहार खराब ना कर सके। बिना अनुमति डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई पुलिस अधिकारियों ने बताया होली प्रेम का त्योहार है और इसे प्रेम से मनाएं। अभी एग्जाम चल रहे हैं, इसलिए साउंड का प्रयोग भी निर्धारित मानक में करें, जिससे जिन छात्रों के एग्जाम चल रहे हैं उन्हें परेशानी न हो। इस बार डीजे प्रतिबंधित है और बगैर अनुमति डीजे बजाने पर डीजे जब्ती के साथ ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। निर्धारित मानक की जांच के लिए इस बार तहसीलदार, पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारी के साथ ही पुलिस टीम तैनात की गई है, जो लगातार कार्रवाई करेगी। इस बार त्योहार पर नशा कर निकले तो पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयार है और जो नशे में मिलेगा, उसका त्योहार हवालात में मनेगा।