राज्य
13-Mar-2025
...


- राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष बोले भोपाल (ईएमएस)। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि प्रदेश के छात्र कितने उद्योगों में लगे, इस पर सरकार कहती है कि बेरोजगारों की जानकारी संधारित नहीं की जाती। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के अनुसार, देश में मध्यप्रदेश कुपोषण के मामले में चौथे स्थान पर है। भुखमरी के मामले में बिहार के बाद मध्यप्रदेश दूसरे नंबर पर है। किसान-युवा परेशान हैं। 200 रुपए के बकाए वाले गरीब की बिजली का कनेक्शन काट दिया जाता है लेकिन 10 करोड़ के बकायादार उद्योगपति का कनेक्शन नहीं काटा जाता है। अगर सरकार छोटे व्यापारी से जीएसटी वसूलती है तो बड़े लोगों से भी वसूली जानी चाहिए। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के लिए स्पीकर ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का नाम पुकारा। इसी बीच उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों का जवाब देने के लिए समय मांगा। इस पर संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- अब बात खत्म हो चुकी है। विधानसभा की प्रक्रिया को समझो। इस पर कटारे ने कहा- अपने ऊपर लगाए गए आरोपों का जवाब देने का समय मिलना चाहिए। इसका कांग्रेस विधायकों ने समर्थन किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- लोकतंत्र को जंजीर में जकड़ा जा रहा है। विधायक को अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया जाता। कल जो हुआ, गलत था। अगर विपक्ष नहीं बोलेगा तो प्रदेश की जनता को न्याय नहीं मिलेगा। युवाओं के लिए रास्ता कैसे खुलेगा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि युवाओं के लिए सरकार रास्ता नहीं खोलना चाहती है। रिटायरमेंट की उम्र 60 से 62 कर दी है, अब रिटायरमेंट नहीं होगा तो युवाओं के लिए रास्ता कैसे खुलेगा। सिंघार ने कहा कि सदन में सरकार ने कहा प्रदेश में भुखमरी नहीं है, लेकिन ग्लोबल हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट बताती है प्रदेश भुखमरी के मामले में चौथे पायदान पर है। एमपी के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र को डाबोस में निमंत्रण मिला लेकिन हमें नहीं। सिंघार ने कहा कि 27 फीसदी आरक्षण ओबीसी को मिलना चाहिए, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। प्रदेश में नर्सिंग घोटाला हुआ है, परिवहन विभाग में आज भी घोटाला जारी है। नाके बंद लेकिन साइड से वसूली जारी है, भ्रष्टाचार के मामले कैसे रुकेंगे ? लोकायुक्त के प्रतिवेदन आते हैं, लेकिन पटल पर क्यों नहीं आते। मऊ की घटना को लेकर बोली उषा ठाकुर महू से बीजेपी विधायक ऊषा ठाकुर ने कहा कि पथराव, आगजनी की घटना पूर्व नियोजित थी। क्योंकि बड़ी संख्या में पेट्रोल पंप फूटे, वे अचानक नहीं बन सकते। पत्थरों से गलियां पट गई थीं। उन्होंने कहा कि होली पर हमारी पूरी तैयारी है। कोई भी असामाजिक तत्व सिर नहीं उठा पाएगा। विनोद / 13 मार्च25