राष्ट्रीय
13-Mar-2025
...


चेन्नई,(ईएमएस)। मोदी सरकार के साथ भाषा विवाद के बीच तमिलनाडु की स्टालिन सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। तमिलनाडु की स्टालिन सरकार ने इस बार राज्य के बजट से रुपया का सिंबल हटाते हुए उस तमिल सिंबल से बदल दिया है। बता दें कि देशभर में रुपया का सिंबल बजट का आधिकारिक प्रतीक है। लेकिन स्टालिन सरकार ने रुपया सिंबल से बदल दिया है। रुपया के सिंबल को जिस ரூ सिंबल से रिप्लेस किया गया है, वह तमिल लिपि का अक्षर रु है। यहां खास बात यह है कि पहली बार किसी राज्य ने रुपया के सिंबल में बदलाव किया है। बता दें कि देश में रुपए (रुपया) का जो सिंबल है, उसका डिजाइन उदय कुमार धर्मलिंगम ने किया था, जो कि पेशवर शिक्षाविद और डिजाइनर हैं। उनका डिजाइन पांच शॉर्ट लिस्टेड सिंबल में से चुना गया था। धर्मलिंगम के मुताबिक उनका डिजाइन भारतीय तिरंगे पर आधारित है। हैरान करने वाली बात यह है कि धर्मलिंगम तमिलनाडु विधानसभा में डीएमके यानी स्टालिन की ही पार्टी से विधायक रह चुके एन.धर्मलिंगम के बेटे हैं। उन्होंने 2010 में डिजाइन को बनाया था, इस आधिकारिक तौर पर भारत सरकार ने अपना लिया था। उदय कुमार धर्मलिंगम तमिलनाडु के कल्लाकुरिची के निवासी हैं। तमिलनाडु सरकार का ये फैसला तब आया है, जब पहले से ही तमिलनाडु में हिंदी के विरोध को लेकर सियासी जंग छिड़ी हुई है। दरअसल, हाल ही में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने जबरन हिंदी थोपने का आरोप लगाया था। आशीष दुबे / 13 मार्च 2025