मुम्बई (ईएमएस)। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी विजेता भारतीय टीम का लक्ष्य अब 2027 में जीत दर्ज करना रहेगा। इसके लिए टीम अभी से ही रणनीति बनानी शुरु कर देगी। इससे पहले भारतीय टीम को कुल 9 में 27 मैच खेलने हैं जिससे उसे अभ्यास का अच्छा अवसर मिलेगा। 2027 का वनडे विश्व अक्टूबर से दिसंबर के आसपास होगा। इसके अलावा 8 टीमों के खिलाफ 3-3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज भी भारतीय टीम को खेलनी है। एक देश के खिलाफ भारतीय टीम दो बार सीरीज खेलेगी। । भातरीय टीम एकदिवसीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के साथ एक-एक सीरीज खेलेगी जबकि न्यूजीलैंड के साथ दो सीरीज खेलेगी। नौ सीरीज में से भारतीय टीम छह सीरीज अपनी ही धरती पर खेलेगी जबकि बाकी सीरीज देश के बाहर खेल जाएंगी। इसकी शुरुआत अगस्त में बांग्लादेश के दौरे से होगी, जो इसी साल खेला जाएगा। अक्टूबर-नवंबर 2025 में इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तीन मैचों की एकदिवसीयस सीरीज खेलनी है। नवंबर-दिसंबर में साउथ अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर आएगी जबकि जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड की टीम भारत में वनडे सीरीज खेलेगी। इसके बाद जून में अफगानिस्तान से भारत को तीन मैचों की सीरीज खेलनी है। जुलाई 2026 में टीम इंडिया को इंग्लैंड के दौरे पर इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी होगी। सितंबर-अक्टूबर में वेस्टइंडीज की टीम को भारत का दौरा करेगी। अक्टूबर-नवंबर में न्यूजीलैंड से घर पर ही एकदिवसीय सीरीज खेलेगी। दिसंबर 2026 में श्रीलंका की टीम की मेजबानी भारतीय टीम करेगी। गिरजा/ईएमएस 13 मार्च 2025