बुरहानपुर (ईएमएस)। होली दहन पर्व के चलते राजपुरा वार्ड पार्षद अहफाज मुज्जु मीर ने वार्ड में विशेष सफाई अभियान चला कर सफाई व्यवस्था कराई होली पर्व के चलते वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में होली का दहन किया जाना है जिसको ध्यान में रखते हुए साफ. सफाई को प्राथमिकता देते हुए राजपुरा वार्ड के पार्षद ने वार्ड में विशेष सफाई अभियान चलवाया। इस अभियान के तहत वार्ड की गलियों मुख्य सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर फैली गंदगी को हटाने का कार्य किया गया। पार्षद अहफाज मुज्जु मीर ने सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर वार्ड में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि होली दहन के दौरान पूरे वार्ड में सफाई कराई गई है गंदगी को देखते हुए वार्डवासियों की सुविधा के लिए सफाई अभियान को तेज किया गया। सफाई अभियान के दौरान विशेष रूप से सार्वजनिक स्थलों मंदिरों मस्जिदों और मुख्य चौराहों की सफाई पर जोर दिया गया। इसके साथ ही कचरा वाहनों की मदद से कचरा एकत्र कर नगर निगम के कचरा निस्तारण केंद्र पर भेजा गया। पार्षद मीर ने वार्डवासियों से अपील की कि वे साफ. सफाई बनाए रखने में सहयोग करें और कचरा कूड़ेदान में ही डालें। स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि त्योहारों के अवसर पर सफाई व्यवस्था बनाए रखना बेहद जरूरी है और इस तरह के प्रयासों से वार्ड की स्वच्छता बनी रहती है। वही नगर निगम अधिकारियों ने भी कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था बनाए रखने और इस तरह के अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। अकील आजाद/13/03/2025