व्यापार
13-Mar-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट पर बंद हुआ। बाजार में ये गिरावट दुनिया भर के बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही दिग्गज कंपनियों के शेयरों में बिकवाली हावी रहने से आई है। आज कारोबार के दौरान रिलांयस, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर नीचे आये। अमेरिकी सरकार की टैरिफ नीतियों के कारण बने संशय से भी निवेशक बाजार से दूर रहे। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 201 अंक करीब 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ ही 73,829 पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी अंत में 73 अंकों की गिरावट के साथ 22,397 पर बंद हुआ। इस सप्ताह में निफ्टी ने कुल 156 अंकों की गिरावट दर्ज की। आज सेंसेक्स के प्रमुख 30 शेयरों में टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। दोनों शेयरों में करीब 2 फीसदी की गिरावट रही। वहीं जोमैटो, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स और बजाज फाइनेंस के शेयर नीचे आये। एक भी सेंसेक्स स्टॉक 1 फीसदी से अधिक नहीं बढ़ा। एसबीआई, आईसीआईसीसआई बैंक और एनटीपीसी में हल्की बढ़त रही। ये शेयर 0.5 फीसदी से अधिक उभरे । अमेरिकी बाजारों में भी मुद्रास्फीति डेटा ने मंदी की आशंकाओं को कम किया और टेक शेयरों को मजबूती मिली। इस कारण नैस्डैक 1.22 फीसदी उछला, जबकि एसएंडपी 500 में 0.49 फीसदी की बढ़त रही। डाउ जोंस 0.2 फीसदी गिरा। इस हफ्ते अब तक टेक सेक्टर में 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, हालांकि प्रमुख टेक शेयरों में मजबूती रही। एनवीडिया 6.4 फीसदी, Tesla 7 फीसदी, एएमडी 4 फीसदी और मेटा प्लेटफार्म 2 फीसदी ऊपर आया। वहीं गत दिवस बाजार हल्की गिरावट पर बंद हुआ था। इससे पहले आज सुबह सेंसेक्स 363 अंकों की तेजी के साथ 4,393 पर खुला, लेकिन जल्द ही शुरुआती बढ़त गंवाते हुए 100 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 74,135 के स्तर पर पहुंच गया। वहींनिफ्टी 22,500 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। गौरतलब है कि होली के त्योहार के कारण भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार, 14 मार्च को बंद रहेगा। गिरजा/ईएमएस 13 मार्च 2025