अस्पताल में चल रहा इलाज, पुलिस ने जांच के बाद बताया दुर्घटना वॉशिंगटन,(ईएमएस)। अक्सर इंसान दूसरे की गोली लगने से घायल होता है या फिर धोखे से उसे ही लग जाती है लेकिन कभी जानवर को इंसान को गोली मारते देखा या सुना है लेकिन अमेरिका में ऐसा हुआ है जहां एक शख्स पर कुत्ते ने गोली चला दी। पालतू कुत्ते का मालिक अपने डॉगी के ही पैर से चली गोली लगने से घायल हो गया। यह मामला हैरान करने वाला है और दुनिया भर में इसकी चर्चा हो रही है। मीडिया रिपोर्ट में पुलिस का कहना है कि कुत्ते के मालिक बेड पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ था। इसी दौरान डॉगी बेड पर कूदा और उसका पैर पिस्तौल पर पड़ गया, जिससे गोली चल गई और गोली सीधे उसके मालिक की जांघ पर लगी जिसे वह खून से लथपथ हो गया। अमेरिका के मेमफिस के रहने वाले टेनेसे का अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक यह घटना उस समय हुई, जब वह बेड पर अपनी पार्टनर के साथ सो रहा था। उनके बेड पर ही पिस्तौल रखी थी। ऑरियो नाम का उनका डॉगी बेड पर कूदा और उसका पैर पिस्तौल के ट्रिगर पर पड़ गया, जिससे गोली चल गई और टेनेसे घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले की जांच के बाद बताया कि डॉगी का पैर फंस गया और गोली चल गई। इस मामले को दुर्घटना मानते हुए पुलिस ने जांच की। बता दें अमेरिका में अकसर फायरिंग की घटनाएं होती रहती हैं। इसकी वजह है कि अमेरिका में हथियार रखना आम बात है। कई बार कोई सनकी या फिर मानसिक अवसाद से ग्रस्त व्यक्ति भीड़ में गोलियां चला देता है। लेकिन किसी जानवर ने इंसान पर गोली चला दी हो। दो साल पहले एक जर्मन शेफर्ड डॉग के चलते भी ऐसी ही घटना हुई थी। उस डॉग ने हंटिंग राइफल पर पैर रख दिया था, जिससे गोली चल गई और एक शख्स की मौत हो गई थी। वह घटना भी अमेरिका के कनसास की है। वहीं 2018 में एक 51 साल के शख्स को उसके पालतू पिटबुल-लैबराडोर मिक्स ब्रीड कुत्ते ने गोली मार दी थी। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है टेनेसे की गर्लफ्रेंड का कहना था कि यह गोली उस वक्त चली, जब वे दोनों सो रहे थे। उसने कहा कि उनका डॉगी काफी प्लेफुल है और वह अकसर यहां-वहां कूदता रहता है, लेकिन इस बार उसका बेड पर कूदना जोखिम भरा साबित हुआ। टेनेसे की गर्लफ्रेंड ने कहा कि हमारी भी गलती थी कि पिस्तौल का ट्रिगर लॉक नहीं किया। सिराज/ईएमएस 13मार्च25 -------------------------------