वाशिंगटन,(ईएमएस)। यूक्रेन और अमेरिका के बीच सीजफायर को लेकर सहमति सऊदी अरब में बनी थी। अमेरिका ने 30 दिनों के सीजफायर का यह प्लान रूस के पास भेजा है। सीजफायर के इस प्लान पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का रवैया ढीला है जिसे देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नाराज हो गए हैं। ट्रंप ने पुतिन को चेतावनी दे दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है की सीजफायर पर रूस अपनी सहमति देगा। हमारे प्रतिनिधि रूस जा रहे हैं। इसके साथ ही पुतिन को 30 दोनों का सीजफायर एग्रीमेंट भी भेजा है जो यूक्रेन के साथ अमेरिका ने किया था। ट्रंप ने पुतिन को चेतावनी दी है कि अगर रूस ने यूक्रेन के खिलाफ अपनी जंग जारी रखी तो इसके परिणाम उसे आने वाले दिनों में भुगतने होंगे। रूस को इस युद्ध में आगे बढ़ने पर आर्थिक खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है। ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर रूस ने युद्ध में खुद को पीछे नहीं किया तो उस पर नकारात्मक वित्तीय प्रभाव पड़ेंगे जो देश के लिए घातक होगा। अमेरिका के इस प्रस्ताव के बाद रूस का कहना है कि इस प्रस्ताव पर अभी विचार किया जा रहा है। क्रेमलिन प्रवक्ता का कहना है कि इस प्रस्ताव पर चर्चा सबसे पहले अमेरिका में की जाएगी। प्रस्ताव में जमीन हवा और जल हर तरफ से युद्ध को रोकने के लिए कहा गया है। बता दें सऊदी अरब के जद्दा में अमेरिका और यूक्रेन के प्रतिनिधियों के बीच 30 दिनों के सीजफायर को लेकर सहमति बनी थी। इसके बाद अमेरिका के विदेश मंत्री ने कहा था कि यह प्रस्ताव रूस को भेजा गया है जब रूस इस पर सहमति देगा तो इसे अमल में लाया जाएगा। सिराज/ईएमएस 13मार्च25