-दिल्ली निवासी है आरोपी, अब शादी करने से कर दिया इंकार भोपाल(ईएमएस)। हबीबगंज थाना पुलिस ने एमबीए की छात्रा की शिकायत पर उसके प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी दिल्ली का रहने वाला है, जो पढ़ाई करने के लिये भोपाल आया था। इस दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हुई फ्रेंडशिप के बाद उसने पिछले साल एक होटल में ले जाकर छात्रा के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाये थे। विरोध करने पर उसने जल्द शादी करने का झांसा दिया था। लेकिन बीते दिनों आरोपी ने उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया। थाना पुलिस के मुताबिक राजधानी भोपाल के बिठ्ठल मार्केट में रहने वाली 25 वर्षीय पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया की वह एक निजी कॉलेज से एमबीए सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही है। आरोपी युवक सुमीत पासवान दिल्ली का रहने वाला है, जो पहले साल भोपाल में रहकर बी.टेक की पढ़ाई कर रहा था। साल 2021 में उन दोनो की फ्रेंडशिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से हुई थी। पहले उनके बीच चैटिंग और फिर उनके बीच फोन पर बातचीत होने लगी। आरोप है कि पिछले साल जनवरी महीने में सुमित ने उसे मिलने के लिये बुलाया था। छात्रा तब उससे मिलने पहुंची तब आरोपी उसे घुमाने के बहाने अपने वाहन पर बैठाकर हबीबगंज इलाके के एक होटल में ले गया। यहां उसने कमरे में ले जाकर छात्रा के साथ जबरदस्ती करते हुए उसकी मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध बना डाले। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने उसे जल्द ही शादी करने का झांसा दे दिया। इसके बाद आरोपी ने उससे दुरियां बनानी शुरू कर दी और बीते तीन महीने से वह युवती का फोन भी रिसीव नहीं कर रहा है। छात्रा ने जैसै-तैसै उससे संपर्क किया तब उसने उसके साथ संबंध रखने के साथ ही शादी करने से भी साफ इंकार कर दिया। इसके बाद छात्रा थाने जा पहुंची। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी छात्र की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। जुनेद / 13 मार्च