नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्वी दिल्ली में सड़कों पर मलबा पड़ा होने की वजह से जाम लग रहा है। बुधवार का कई सड़कों पर इस कारण लोग जाम की समस्या से जूझे। इस समस्या का समाधान सुझाते हुए विश्वास नगर विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने 28 फरवरी को यह मुद्दा पुरजोर तरीके से विधानसभा में उठाया था। लेकिन, फिर भी सरकारी तंत्र की सुस्ती नहीं टूटी। मलबा न डले, इसे रोकने के लिए नगर निगम, पुलिस और पीडब्ल्यूडी किसी ने कोई कदम नहीं उठाया। उसका हश्र है कि लोगों की समस्या बरकरार है। इससे यह भी जाहिर हो रहा है कि अधिकारी विधायकों द्वारा विधानसभा में उठाए जा रहे मुद्दों को भी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। बुधवार को विश्वास नगर, स्वामी दयानंद मार्ग और गाजीपुर-आनंद विहार बस अड्डा रोड पर जाम की समस्या रही। इन तीनों जगह वहां पर वाहनों की रफ्तार धीमी हुई, जहां सड़कों पर मलबा पड़ा हुआ था। यह मलबा वाहनों की राह रोक रहा था। इसी वजह पीछे से जाम लगता चला गया। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/13/मार्च /2025