भावनगर (ईएमएस)| जिले के राणपरडा गांव की एक युवती को अन्य जाति के युवक के साथ प्रेम संबंध रखने पर अपनी जान से हाथ धोना पड़ा| युवती के पिता और चाचा ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और अंतिम संस्कार भी कर अपने-अपने काम में व्यस्त हो गए| हांलाकि घटना सामने आते ही हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की है| जानकारी के मुताबिक भावनगर जिले के राणपरडा गांव निवासी दीपक राठौड़ की पत्नी की 10 साल पहले मौत हो गई थी| जिसके बाद से दीपक राठौड़ अपने बेटी जल्पा के साथ सूरत में ही रहता है| दीपक ने बेटी की एक युवक के साथ सगाई भी कर दी थी| इस बीच सात दिन पहले जल्पा अन्य जाति के उस युवक के साथ भाग गई, जिससे वह प्यार करती थी| बेटी की इस हरकत से दीपक राठौड़ आगबबूला हो गया और दूसरे ही दिन बेटी को खोज निकाला और उसे लेकर राणपरडा गांव पहुंचा| जहां दीपक ने अपने भाई के साथ मिलकर बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी| इतना ही नहीं किसी को कुछ बताए बगैर उसका अंतिम संस्कार कर दिया और दीपक राठौड़ सूरत पहुंच गया| जबकि उसका भाई भी गांव से निकल गया| 7 मार्च को हुई यह घटना बाहर आते ही पुलिस हरकत में आ गई और पुलिस ने दीपक राठौड़ समेत उसके भाई को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू की| सतीश/13 मार्च