राज्य
13-Mar-2025
...


भेड़ाघाट पुलिस ने 1 को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी जबलपुर, (ईएमएस)। भेड़ाघाट थाना अतंर्गत चौकीताल स्थित रॉयल सिटी कॉलोनी में गत देर रात गोलियों की आवाज सुनाई दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गोलियों की आवाज के बाद, स्थानीय पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। इस दौरान एक युवक को राइफल और गोली के तीन खोखों के साथ गिरफ्तार किया गया। बताया गया है कि गोली चलाने वाला मेडीकल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कार्यरत है| प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात के समय अचानक गोलियों की आवाज आई, जिससे किसी को भी समझ में नहीं आया कि क्या हो रहा है। इसके बाद, डायल-100 पर कॉल की गई और पुलिस को सूचित किया गया। भेड़ाघाट पुलिस ने बताया कि रॉयल सिटी कॉलोनी के उस घर में पहुंचने पर आदित्य तिवारी नामक व्यक्ति मिला। आदित्य तिवारी ने पुलिस को बताया कि वह मेडिकल अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी विभाग में कार्यरत हैं और उनकी राइफल लाइसेंसी है। मौके से तीन गोली के खोखे बरामद किए गए हैं। पुलिस ने प्राथमिक कार्रवाई करते हुए राइफल को जप्त कर लिया और अब आदित्य तिवारी से फायरिंग के कारणों और घटनास्थल के संबंध में पूछताछ की जा रही है। सुनील साहू / शहबाज /13 मार्च 2025/ 05.02