-अखिलेश ने होली पर मस्जिदों को ढंकने पर कहा- तिगड़ी बिगाड़ रही काम लखनऊ,(ईएमएस)। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने संभल में होली से पहले मस्जिदों को ढके जाने पर कहा है कि यह जो तिगड़ी है काम बिगाड़ रही है। उन्होंने कहा कि तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा। बता दें कि संभल में होली से पहले मस्जिदों को तिरपाल से ढका जा रहा है। अखिलेश ने कहा कि जो हमारी गंगा यमुना की तहजीब है, उसमें हर समाज के लोग एक दूसरे को बधाई देते हैं। त्यौहार पर जो कारोबार होता है उससे भी हम जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे सीएम तीसमार खां हैं। उन्हें तीस से बहुत प्रेम है। मरे कितने- तीस, कारोबार कितना हुआ तीस करोड़? अखिलेश ने कहा कि यह जो तीस मारखां वाला हिसाब किताब है, हमारे सीएम के अलावा कोई और नहीं दे सकता था। आप खुद हिसाब लगाइए तीसमारखां कौन है? सुप्रीम कोर्ट की यूपी सरकार को बुलडोजर को लेकर फटकार पर अखिलेश ने कहा कि कोर्ट ने समय-समय पर यूपी सरकार के खिलाफ बाते कहीं हैं, उसके बाद भी सरकार मानने को तैयार नहीं है। मुझे उम्मीद है सुप्रीम कोर्ट न्याय करेगा। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार में संविधान सुरक्षित नहीं है। अखिलेश ने कहा कि वे होली के त्यौहार पर पूरे देश को शुभकामनाएं और बधाई देते हैं। उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बहुत सी चीजों पर पर्दा डालने के लिए कई बातें कहीं जाती हैं। सीएम कह रहे हैं लाखों नौजवान सरकारी नौकरी के लिए काम कर रहे हैं। सीएम के मुताबिक जो 4 लाख नौजवान हैं उन्हें अगला रोजगार 144 साल बाद मिलेगा। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी से अच्छा झूठ बोलने वाला कोई नहीं है। अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री उर्दू का विरोध उर्दू में कर रहे थे। उन्होंने कितने ही उर्दू शब्द इस्तेमाल किए। उर्दू भारत में जन्मी भाषा है। यूपी में पत्रकार की हत्या पर अखिलेश ने कहा कि कोई भी सच्चाई दिखाएगा तो उसके खिलाफ सरकार कार्रवाई करेगी वरना दूसरे तरीके से मरवा देंगे। मुझे सुनने में आया पत्रकार ने भ्रष्टाचार पर लिख दिया था। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के लोगों की यूएसपी है कि कैसे झूठा प्रचार किया जाए। सिराज/ईएमएस 13मार्च25