खेल
13-Mar-2025


मुम्बई (ईएमएस)। हाल में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ दिखीं आरजे महविश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर कहा है कि उसे अपने काम के लिए जाना जाता है। इसलिए वह अपने पर गर्व करती है। इससे पहले वह चहल के साथा चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में बैठी नजर आ रही थी। ऐसे में यह दावा किया जाने लगा कि चहल, महविश को डेट कर रहे हैं। इसी को लेकर महविश ने एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा की है। इसमें महविश ने बताया कि उन्हें हाल ही में एक अवॉर्ड शो में “बेस्ट मेगा इन्फ्लुएंसर” के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उन्होंने लिखा, “छोटी महविश को आज इस महविश पर गर्व है और यही चीज सबसे ज्यादा मायने रखती है! आप बस अपना काम करते जाओ। न गलत करो, न गलत सुनो।” ‘अपने दम पर सब किया’ महविश ने पोस्ट में लिखा, ‘ब्रांड प्रमोशन के लिए 2000 रुपये लेने से लेकर फिल्म प्रोड्यूसर बनने तक मैंने सब देखा है। मेरा विश्वास करो, छोटे शहर से निकलकर, हमारे लिए तो मैकडॉनल्ड्स तक जाना बहुत बड़ी बात होती थी। मेट्रो सिटी घुमने का क्रेज होता था भाई। फिर नए शहर में अकेला आना और अपने दम पर सब हासिल करना! मजा बहुत आता है खुद से कुछ करने में! इतने बड़े सपने तो देखे भी नहीं थे, जितने पूरे कर लिए ये मेरा पहला अवॉर्ड नहीं है, लेकिन हर छोटी उपलब्धि विशेष लगती है।’ पहले महविश के फॉलोअर्स 1.5 मिलियन थे। वहीं जब से उनके और युजवेंद्र चहल के डेटिंग की अफवाह उड़ी है तब से लेकर अब तक उनके 8 लाख फॉलोअर्स बढ़ गए हैं। गिरजा/ईएमएस 13 मार्च 2025