राज्य
13-Mar-2025
...


जबलपुर, (ईएमएस)। ज्ञान के साथ सशक्तिकरण तकनीकी जानकारी से लैस स्व सहायता समूह की महिलाएं अब अपने समुदायों के साथ जल परीक्षण के लिए तैयार हैं। अमृत 2.0 योजना के तहत अमृत मित्र अंतर्गत बुधवार को जबलपुर नगर निगम के ललपुर जल शोधन संयंत्र में स्व सहायता समूह की महिलाओं को जल परीक्षण संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। स्व सहायता समूह की महिलाएं नगरी क्षेत्र में घर-घर जाकर जल परीक्षण का कार्य करेंगी। प्रशिक्षण के दौरान नगर निगम से केमिस्ट शुभम गुजराती एवं अमृत 2.0 से सोशल एक्सपर्ट सुधा ठाकुर एवं अमित दांगी की सहभागिता रही। सुनील साहू / मोनिका /13 मार्च 2025/ 01.53