राज्य
13-Mar-2025


शहपुरा में वारदात से सनसनी जबलपुर, (ईएमएस)। शहपुरा में ट्रैक्टर की लाइट जलाने के विवाद पर ट्रैक्टर सवार 55 वर्षीय व्यक्ति पर तीन लोगों ने सब्बल और रॉड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी का माहौल हैं। पुलिस के अनुसार इस मामले में मृतक के पुत्र ग्राम झोझी निवासी 31 वर्षीय देवेंद्र सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पेशे से किसान देवेंद्र ने बताया कि 9 मार्च की रात करीब 8 बजे वह अपने पिता रमेश सिंह और गाँव के अमित सिंह राजपूत ट्रैक्टर से अपने घर जा रहे थे। देवेंद्र ट्रैक्टर चला रहा था जबकि उसके पिता रमेश सिंह एवं अमित सिंह ट्रैक्टर में बैठे थे। वे जैसे ही गडरिया मौहल्ला, झोझी में सरकार नाले के पास पहुंचे, उन्होंने देखा कि श्रीपाल और चौधरी समाज के लोग आपस में गाली-गलौज कर रहे थे। देवेंद्र ने ट्रैक्टर रोक दिया जिसकी लाइट जल रही थी तभी देवेंद्र के पिता रमेश सिंह ट्रेक्टर से उतर कर लाइट के सामने खड़े हो गए। जिस पर आरोपी प्रमोद श्रीपाल गाली गलौज करते हुये कहने लगा कि यहां ट्रैक्टर की लाईट क्यों जला कर रखी हैं। रमेश सिंह ने गालियां देने से मना किया तो आरोपी प्रमोद श्रीपाल ने लोहे की सब्बल से रमेश सिंह के सिर में चोट पहुंचा दी। आरोपी गन्नू श्रीपाल और कैलाश श्रीपाल ने लोहे की रॉड से उनके साथ मारपीट की। देवेंद्र एवं अमित ने बीच-बचाव किया तो तीनों आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। मारपीट से गंभीर रूप से घायल 55 वर्षीय रमेश सिंह को पुत्र देवेंद्र और देवेंद्र के साथी अमित ने उपचार के लिए अपेक्स अस्पताल लेकर गए जहां ऑपरेशन के लिए कहने पर देवेंद्र एवं अमित ने उन्हें मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया। रिपोर्ट पर धारा 296, 118(1), 351(2),3(5), बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। इसी दौरान बुधवार सुबह करीब 9 बजे को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के दौरान रमेश सिंह राजपूत की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला विवेचना में लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरु कर दी हैं। सुनील साहू / मोनिका /13 मार्च 2025/ 01.52