भोपाल(ईएमएस)। मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र में कांग्रेस विधायकों ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। परिवहन घोटाले के विरोध में वो काले कपड़े का कंकाल पहनकर और हाथों में प्रतीकात्मक सोने की ईंट लेकर विधानसभा पहुंचे। उनका आरोप है कि जांच एजेंसियां अब तक यह पता नहीं लगा पाई हैं कि जब्त की गई नकदी और सोना आखिर किसका है। कांग्रेस विधायकों का आरोप है कि सरकार इस मामले में आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस लगातार सरकार के खिलाफ घेराबंदी कर रही है। सत्र के पहले दिन विपक्षी विधायकों ने मुंह पर काला कपड़ा पहनकर विरोध जताया। दूसरे दिन वो नकली सांप लेकर पहुंचे और बजट पेश होने के बाद कांग्रेस ने ‘कर्ज की पोटली और जंजीरों को पहनकर विधानसभा परिसर में सांकेतिक प्रदर्शन किया। उसने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार की लापरवाही और कर्ज लेने की आदत ने आम जनता को कर्ज की जंजीरों में जकड़ दिया है। वीरेंद्र/ईएमएस/13मार्च2025