नई दिल्ली (ईएमएस)। होली के त्योहार को अब एक दिन रह गए हैं। विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष से पूछ रहा है कि मुफ्त सिलेंडर का वादा कब पूरा किया जाएगा। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में होली और दिवाली पर मुफ्त गैर सिलेंडर देने का वादा किया था। हालांकि अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई। विपक्षी आप इसको लेकर लगातार सवाल कर रही है। आप कार्यकर्ता इसको लेकर प्रदर्शन भी कर रहे हैं। आतिशी ने विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला जिसमें होर्डिंग लगाकर पूछा जा रहा है कि फ्री सिलेंडर कब दिया जाएगा। वहीं, आतिशी ने भी सीएम रेखा गुप्ता सरकार पर तंज करते हुए पूछा दिल्ली के लोग पूछ रहे हैं। होली आ गई है। फ्री सिलेंडर कब आएगा। दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनते ही आतिशी बार-बार यह सवाल उठा रही हैं कि महिलाओं के खाते में 2500 रुपये कब पहुंचेंगे और होली पर मुफ्त सिलेंडर का वादा क्यों पूरा नहीं किया गया है? आप के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को दिल्ली के 40 स्थानों पर फ्री सिलेंडर के मुद्दे पर प्रदर्शन किया था।विकासपुरी, मोती नगर, सदर बाजार, करोल बाग, मंडी हाउस, द्वारका, पालम, मालवीय नगर और मंगोलपुरी से लेकर चांदनी चौक तक आप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया। इस पर सवाल उठाते हुए आतिशी ने कहा पहले मोदी जी की दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपये महीना देने की गारंटी जुमला निकली और अब होली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने की गारंटी भी जुमला साबित हो रही है। उन्होंने कहा, जब आप के नेता भाजपा को जनता से किए गए इन वादों की याद दिला रहे हैं, तो उन्हें पुलिस द्वारा जबरन गिरफ़्तार करवाया जा रहा है। मोदी जी, आप गारंटी पूरी करेंगे या वादे याद करवाने वालों को जेल में डालेंगे? इस मामले पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, आतिशी और आप ये झूठ, अहंकार और टकराव की राजनीति करते हैं इसीलिए दिल्ली की जनता ने इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अब इन्हें सिलेंडर की चिंता हो रही है। मैं इन्हें बताना चाहता हूं कि बीजेपी ने संकल्प पत्र में जो लिखा था वो हमारी प्रतिबद्धता है और हम उसे पूरा करेंगे लेकिन हर काम को नियमानुसार करने के लिए कुछ प्रशासनिक अनुमति की जरूरत होती है। बजट का प्रावधान करना पड़ता है। वो सिर्फ टकराव की राजनीति करना चाहते हैं। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/13/मार्च /2025