पीएम ने किया लोगों का अभिवादन, गंगा तालाब के किए दर्शन पोर्ट लुईस,(ईएमएस)। भारत में पीएम नरेंद्र मोदी मॉरीशस की दो दिवसीय यात्रा दोनों देशों के बीच गहरे संबंधों को दर्शाती है। पीएम मोदी ने बुधवार को मॉरीशस के गंगा तालाब के दर्शन किए। गंगा तालाब जाने के दौरान लोग सड़कों पर पीएम मोदी को देखने खड़े थे। लोग सड़क के दोनों ओर मॉरीशस और भारतीय झंडा लहरा रहे थे। कई लोगों ने इस पल को अपने फोन में कैद करते नजर आए। जब पीएम मोदी गंगा तालाब पहुंचे। पीएम मोदी ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान त्रिवेणी संगम से लाए गए पवित्र जल और पूजा-अर्चना की। मोदी ने वहां मौजूद लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। पीएम मोदी ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट में लिखा- मॉरीशस में पवित्र गंगा तालाब के दर्शन कर भावविभोर हो गया। इसकी पावन जलधारा के किनारे दोनों देशों के बीच के आध्यात्मिक संबंधों को महसूस किया जा सकता है। यह सीमाओं से परे है और हमारी कई पीढ़ियों को उनकी जड़ों से जोड़ता है। बता दें गंगा तालाब जिसे मॉरीशस में ग्रैंड बेसिन के नाम से जाना जाता है, एक क्रेटर झील है, जो समुद्र तल से करीब 550 मीटर ऊपर है। यह सावेन के पहाड़ी दक्षिण-पश्चिमी जिले में स्थित है। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस स्थान की खोज 1897 के आसपास एक हिंदू पुजारी ने की थी। 1970 के दशक में, भारत से एक पुजारी गंगा से पवित्र जल लेकर आया और उसको झील में डाला था, इस प्रकार इसका नाम गंगा तालाब रखा गया। सिराज/ईएमएस 13मार्च25