-महात्मा गांधी के पोते ने एक कार्यक्रम में की टिप्पणी, मचा बवाल नई दिल्ली,(ईएमएस)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते तुषार गांधी ने एक कार्यक्रम में आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वयं सेवक को कैंसर फैलाने वाला बताया। तुषार की इस टिप्पणी के बाद से ही संघ कार्यकर्ता उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इधर, तुषार गांधी भी अपने बयान पर अड़े हैं और संघ उनके बयान को वापस लेने और माफी मांगने की बात कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गांधीवादी गोपीनाथन नायर की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में केरल के तिरुवनंतपुरम जिले के नेयट्टिनकारा में जमकर बवाल हुआ। उस दौरान तुषार के बयान को लेकर संघ के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम नायर के आवास टीबी जंक्शन पर हो रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक तुषार गांधी ने कहा था कि देश की आत्मा कैंसर से ग्रस्त है और संघ परिवार इसे फैला रहा है। कार्यक्रम से लौटने के दौरान तुषार ने जय गांधी का नारा भी लगाया। इधर, संघ कार्यकर्ताओं ने उनकी कार का रास्ता रोका और जमकर नारेबाजी की। इसके जवाब में तुषार भी लगातार गांधी अमर रहें जैसे नारे लगाते रहे। कांग्रेस ने भी संघ और बीजेपी के कार्यकर्ताओं की निंदा की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के सुधाकरण ने इस मामले में चुप्पी पर राज्य की सीपीएम सरकार पर भी सवाल उठाए हैं। सिराज/ईएमएस 13मार्च25