राष्ट्रीय
13-Mar-2025
...


भोपाल,(ईएमएस)। मध्य प्रदेश के धार जिले के बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर बुधवार देर रात सड़क हादसे में करीब सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने छह लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक बदनवर-उज्जैन फोरलेन पर टैंकर गलत दिशा में जा रहा था। उसने पहले एक पिकअप को टक्कर मारी और फिर उसके पीछे आ रही कार को भी टक्कर मारी। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे उन्हें बदनावर सिविल अस्पताल ले जाया गया। मृतकों की संख्या स्पष्ट नहीं हो पाई क्योंकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है और कहा जा रहा है कि उसकी मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट में पुलिस सूत्रों ने बताया कि कार और पिकअप के मलबे में फंसे दो लोगों को बाद में क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। टैंकर चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों और मृतकों के शवों को बदनावर सिविल अस्पताल भेजा। सुबह उनका पोस्टमार्टम किया गया। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि पिकअप टैंकर के नीचे फंस गई। पीड़ितों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक पिकअप में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को अस्पताल भेजा गया। वहीं, कार में सवार चार में से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस पीड़ितों की पहचान की कोशिश कर रही और जांच में जुट गई है। सिराज/ईएमएस 13मार्च25