- सेंसेक्स 363 अंक उछलकर 74,392 पर खुला, निफ्टी 22,500 के करीब मुंबई (ईएमएस)। वैश्विक बाजार से मिले पॉजिटिव रुझानों, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल जैसे हैवीवेट स्टॉक्स में बढ़त के दम पर होली से एक दिन पहले घरेलू शेयर बाजार पर हरा रंग चढ़ गया। बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 गुरुवार को मजबूती के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स 363 अंकों की तेजी के साथ 4,393 पर खुला, लेकिन जल्द ही शुरुआती बढ़त गंवाते हुए 100 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 74,135 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 50 लगभग 22,500 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार आज फरवरी के महंगाई (सीपीआई) आंकड़े और जनवरी के औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) डेटा पर प्रतिक्रिया देने की संभावना है। गौरतलब है कि होली के त्योहार के कारण भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार, 14 मार्च को बंद रहेंगे। सेंसेक्स 30 के प्रमुख स्टॉक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, अदाणी पोर्ट्स और टाटा स्टील शुरुआती बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल रहे। पिछले कारोबारी सत्र में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 73 अंककी मामूली गिरावट के साथ 74,030 पर बंद हुआ। यह लगातार चौथा सत्र रहा जब बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 39 अंक चढ़कर 22,536 पर खुला। दिन के दौरान यह 22,577 के उच्चतम स्तर को छूने के बाद 22,330 के निचले स्तर तक गिरावट दर्ज की। अंत में, निफ्टी 27 अंकों की हल्की गिरावट के साथ 22,470 पर बंद हुआ। वहीं एशियाई बाजारों में गुरुवार को मजबूती देखने को मिली, क्योंकि अमेरिका में मुद्रास्फीति डेटा जारी होने के बाद वॉल स्ट्रीट की लगातार दो दिनों की गिरावट थम गई। अमेरिका का कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (सीपीआई) फरवरी में मासिक आधार पर 0.2 फीसदी बढ़ा, जिससे वार्षिक मुद्रास्फीति दर 2.8 फीसदी पर आ गई। जापान का निक्की इंडेक्स 1 फीसदी और टॉपिक्स 0.69 फीसदी ऊपर रहा, जबकि ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 सपाट बंद हुआ। वहीं दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.74 फीसदी चढ़ा। वहीं अमेरिकी बाजारों में भी मुद्रास्फीति डेटा ने मंदी की आशंकाओं को कम किया और टेक शेयरों को मजबूती मिली। इस कारण नैस्डैक 1.22 फीसदी चढ़ा, जबकि एसएंडपी 500 में 0.49 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। हालांकि, डाउ जोंस 0.2 फीसदी गिरा। हालांकि, इस हफ्ते अब तक टेक सेक्टर में 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन प्रमुख टेक शेयरों ने मजबूती दिखाई। एनवीआइडीआईए, टेस्ला, एएमडी और मेमटा प्लैटफार्म बढ़कर बंद हुए। सतीश मोरे/13मार्च ---