भुवनेश्वर,(ईएमएस)। महाप्रभु श्री जगन्नाथ मंदिर में 14 मार्च शुक्रवार को धूमधाम से दोल उत्सव (होली) मनाया जाएगा। इस दौरान भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के साथ भक्त रंग-गुलाल की होली खेलेंगे। होली उत्सव के लिए मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया जा रहा है, जहां भजन-कीर्तन के बीच श्रद्धालु इस पावन पर्व का आनंद ले सकेंगे। मंदिर में होली उत्सव की खास बात यह है कि भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा पर चंदन, अबीर और गुलाल चढ़ाया जाएगा। मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। श्रद्धालु भगवान के साथ होली खेलने का दिव्य अनुभव प्राप्त करेंगे। विशेष प्रसाद वितरण और संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जानकारी अनुसार, होलिका दहन 13 मार्च (गुरुवार) रात 11:26 बजे से शुरू होगा, जिसके बाद 14 मार्च (शुक्रवार) को सुबह से रंग-गुलाल की होली खेली जाएगी। बाजारों में दिखी होली की रौनक होली उत्सव को लेकर बाजारों में भी खासा उत्साह देखा गया है। रंग-बिरंगे गुलाल, पिचकारी और रंग-बिरंगी टोपियों की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ी है। खासकर युवाओं और बच्चों में होली के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। हिदायत/ईएमएस 13मार्च25