राज्य
13-Mar-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। आतिशी के पक्षपात करने के आरोपों को विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने निराधार बताया है। उन्होंने कहा है कि ये सभी निराधार आरोप हैं, जो तथ्यों की तुलना में अधिक राजनीतिक विचारों से प्रेरित प्रतीत होते हैं। अध्यक्ष ने कहा कि वह पहले भी कई बार स्पष्ट कर चुके हैं कि सदन द्वारा निलंबित किए गए सदस्यों को बाहर रखने का मेरा निर्णय हमारे नियम 277 और परिसर की परिभाषा के अनुसार था। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को एक स्मरण पत्र सौंपते हुए हाल ही में संपन्न सत्र के दौरान कार्यप्रणाली और निर्देशों पर विभिन्न आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि सत्र के दौरान विपक्ष के साथ अन्यायपूर्ण और असंवैधानिक व्यवहार किया गया, जो संसदीय परंपराओं और लोकतांत्रिक मूल्यों का उल्लंघन है। आतिशी ने कहा कि स्पीकर की जिम्मेदारी है कि वो सदन की मर्यादा बनाए रखें, हर आवाज सुनें और निष्पक्षता के सिद्धांतों का पालन करें। वहीं आतिशी के आरोपों पर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने जवाब दिया है। उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताया है। गुप्ता ने आतिशी को पत्र लिखकर कहा है कि ‘ मैं दोहराना चाहता हूं कि ये सभी निराधार आरोप हैं, जो तथ्यों की तुलना में अधिक राजनीतिक विचारों से प्रेरित प्रतीत होते हैं। अध्यक्ष ने कहा कि वह पहले भी कई बार स्पष्ट कर चुके हैं कि सदन द्वारा निलंबित किए गए सदस्यों को बाहर रखने का मेरा निर्णय हमारे नियम 277 और परिसर की परिभाषा के अनुसार था। अध्यक्ष ने कहा कि इस परिभाषा में परिसर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र को विस्तार से समझाया गया है और इसमें मार्ग भी शामिल हैं। इसके अलावा, यह अध्यक्ष को समय-समय पर अन्य स्थानों को भी घोषित करने का अधिकार देता है। गुप्ता ने कहा ‘मुझे आश्चर्य है कि आप और आपकी पार्टी के सदस्यों के विघटनकारी व्यवहार के लिए माफी मांगने के बजाय, आप मेरे विधिसम्मत निर्देशों को ही गलत ठहराने का प्रयास कर रही हैं अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/13/मार्च /2025