नई दिल्ली (ईएमएस)। ओला इलेक्ट्रिक ऑटो और ऑटो कंपोनेंट्स के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत प्रोत्साहन प्राप्त करने वाली भारत की पहली टू-व्हीलर ईवी मैन्यूफैक्चरर बन गई है। ओला इलेक्ट्रिक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि योजना के तहत उसे वित्त वर्ष 2023-24 के निर्धारित बिक्री मूल्य के लिए कुल 73.74 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन दिया गया है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड को भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय से पांच मार्च, 2025 की तारीख का स्वीकृति आदेश प्राप्त हुआ है।” पांच वर्षों में 25,938 करोड़ रुपये के बजट परिव्यय के साथ इस योजना का लक्ष्य आयात पर निर्भरता को कम करना और देश को ग्लोबल ईवी सप्लाई चेन के रूप में स्थापित करना है। सरकार ने लोकल मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए पीएलआई स्कीम शुरू की है। इस स्कीम से उद्योगों का काफी फायदा मिला है। बता दें कि भारत सरकार द्वारा शुरू की गई पीएलआई-वाहन योजना का उद्देश्य ऑटोमोबाइल सेक्टर में घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देना और एडवांस, क्लीन और टिकाऊ परिवहन समाधानों की स्वीकार्यता को बढ़ावा देना है। पीएलआई के लिए ओला इलेक्ट्रिक की पात्रता भारत की ईवी क्रांति में इसके नेतृत्व और एक मजबूत लोकल मैन्यूफैक्चरिंग इकोसिस्टम विकसित करने के इसके कमिटमेंट को दिखाता है। सुदामा/ईएमएस 13 मार्च 2025