खेल
13-Mar-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडिमय लाभदायक साबित हुआ है। उन्हें कप्तान के तौर पर यहां एशिया कप, आईपीएल और चैंपियंस ट्रॉफी में जीत मिली है। इन तोनो के ही फाइनल में वह बड़ी पारियां खेलने में सफल रहे हैं। वहीं दुबई में वह एक भी एकदिवसीय मैच नहीं हारे हैं। रोहित शर्मा ने साल 2018 में एशिया कप दुबई में ही जीता था, तब भारतीय टीम ने फाइनल में बांग्लादेश को हराया था। इसके बाद साल 2020 में रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने यहां आईपीएल में अपना पांचवां खिताब जीता था। इसके बाद अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। इतना ही नहीं, इन तीनों टूर्नामेंट के फाइनल में रोहित शर्मा अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने में सफल रहे। एशिया कप 2018 के फाइनल में रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ 55 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली थी, जबकि आईपीएल 2020 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रोहित शर्मा ने 51 गेंदों में 68 रन बनाए थे। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में इस बार रोहित ने 76 रनों की पारी निकली। इस तरह कहा जा सकता है कि रोहित शर्मा के लिए ये मैदान काफी लकी है पर टी20 क्रिकेट में वे इस मैदान पर ज्यादा सफल नहीं रहे हैं। गिरजा/ईएमएस 13 मार्च 2025