मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा को भी महाभारत शो का हिस्सा बनने का मौका मिला था, लेकिन उन्होंने इसमें काम करने से इनकार कर दिया। इसके बाद निर्माता बी.आर. चोपड़ा इतने नाराज हुए कि उन्होंने गोविंदा को अपने दफ्तर से बाहर निकलवा दिया। हाल ही में सुपरस्टार गोविंदा ने इस घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शुरुआती दिनों में वे अक्सर बी.आर. चोपड़ा और उनके बेटे रवि चोपड़ा के घर जाया करते थे। रवि चोपड़ा की पत्नी रेनू भाभी उन्हें बुला लेती थीं और वे उनकी मदद भी किया करते थे। हालांकि, बी.आर. चोपड़ा को इस बात की जानकारी नहीं थी। एक दिन जब गोविंदा उनके ऑफिस पहुंचे, तो उन्होंने उन्हें महाभारत में अभिमन्यु का किरदार निभाने का प्रस्ताव दिया। लेकिन जब गोविंदा ने इस रोल को करने से मना कर दिया, तो चोपड़ा साहब आगबबूला हो गए। गोविंदा ने बताया कि उनकी मां निर्मला देवी, जो कि खुद एक अभिनेत्री और साध्वी थीं, उन्होंने इस रोल को करने से मना कर दिया था। जब गोविंदा ने बी.आर. चोपड़ा को यह बात बताई, तो उन्होंने गुस्से में कहा, तुम्हारी मां क्या हैं? इस पर गोविंदा ने जवाब दिया कि उनकी मां अनुभवी अभिनेत्री रह चुकी हैं और उनका आशीर्वाद उनके लिए सबसे बड़ा है। लेकिन चोपड़ा साहब को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने गुस्से में कह दिया, वो थोड़ी पागल है! इस पर गोविंदा ने अपनी मां के कहे अनुसार उन्हें जवाब दिया, आपकी सोच मैं खा गया हूं। यह सुनकर बी.आर. चोपड़ा और ज्यादा नाराज हो गए और उन्होंने अपने स्टाफ से कहा, इसको बाहर निकालो! इसके बाद गोविंदा को दफ्तर से बाहर कर दिया गया। गोविंदा ने बताया कि जैसे ही वह बाहर निकले, उन्होंने देखा कि एंबुलेंस चोपड़ा साहब के ऑफिस में दाखिल हो रही थी, जिससे साफ जाहिर था कि उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। बता दें कि बी.आर. चोपड़ा की महाभारत भारतीय टेलीविजन के सबसे प्रतिष्ठित शो में से एक रही है। इस शो ने कई कलाकारों के करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। सुदामा/ईएमएस 13 मार्च 2025