मनोरंजन
13-Mar-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन से विवाद पर फिल्म निर्माता करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी। करण ने खुद बताया कि कार्तिक से उनकी कोई अनबन नहीं है। आईफा 2025 में ग्रीन कार्पेट पर करण ने कहा कि वो कार्तिक के साथ ‘ग्रेट दोस्ताना’ की उम्मीद करते हैं। मतलब, दोस्ताना 2 से शुरू हुआ विवाद अब खत्म हो गया है। करण जौहर ने 2019 में बताया था कि कार्तिक ‘दोस्ताना 2’ में लीड रोल करेंगे। फैंस को फिल्म का इंतजार था, लेकिन तभी धर्मा प्रोडक्शंस ने कहा कि फिल्म में नए सिरे से लोग लिए जाएंगे। बस, फिर क्या था, करण और कार्तिक के बीच अनबन की खबरें उड़ने लगीं। पर अब लगता है कि दोनों के बीच सब ठीक है। करण ने कहा, ‘मैं और कार्तिक साथ में फिल्म कर रहे हैं, तो साथ में होस्ट करना तो नैचुरल है। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। वो सब पुरानी बातें हैं। अब हम ग्रेट ‘दोस्ताना’ देखने की उम्मीद कर सकते हैं।’ कार्तिक ने करण से अनबन की बात पर कहा था, ‘जब ये खबर आई थी, तब मैं चुप था और अब भी चुप रहना पसंद करूंगा। मैं अपना 100 प्रतिशत काम पर फोकस करता हूं और जब ऐसी बातें होती हैं, तो मैं शांत रहता हूं। मैं इन सब में नहीं पड़ता और मुझे किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है।’ करण और कार्तिक की जोड़ी सिर्फ आईफा होस्टिंग तक सीमित नहीं है। कार्तिक अब धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म में भी नजर आएंगे। दोनों ने अपनी अगली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ऐलान कर दिया है। ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन समीर विद्वांस करेंगे। समीर ने इससे पहले कार्तिक और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का निर्देशन किया था। करण ने शाहरुख खान के साथ फिर से काम करने की इच्छा जताई। सुदामा/ईएमएस 13 मार्च 2025