इन्दौर/झाबुआ (ईएमएस)। उत्कृष्ट फोटोग्राफी प्रतियोगिता झाबुआ अपनी लोक संस्कृति के लिये प्रसिद्ध है। इस संस्कृति के व्यापक प्रसार-प्रचार हेतु जिला स्तरीय उत्कृष्ट फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य जिले के युवा वर्ग अपनी संस्कृति से जुड़ सके। इस हेतु चयनित फोटोग्राफ का कैलेण्डर बनाया जाएगा एवं उक्त पर आधारित कॉपी, टेबल, बुक का प्रकाशन किया जाएगा, जिससे जिला-झाबुआ की लोक संस्कृति का प्रचार-प्रसार हो सकेगा। इस संबंध में 15 फरवरी 2025 लास्ट तिथि निर्धारित की गई थी। उक्त प्रतियोगिता में उत्कृष्ट फोटो के लिए पुरस्कार भी रखे गए है। इनमें प्रथम पुरस्कार 5000 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 3000 रूपये, तृतीय पुरस्कार 2000 रूपये, सांत्वना पुरस्कार 1000 रूपये (3 व्यक्तियों को) दिया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता आगामी होली एवं अन्य त्यौहार आ जाने से आगामी 15 मार्च 2025 तक अवधि बढाई गई थी। अब मात्र 03 दिन शेष है, इस संबंध datccjhabua@gmail.com पर प्रतियोगिता अपने फोटो भेज सकते है। लिफाफे पर प्रतिभागी का पूर्ण नाम, पूर्ण पता, हस्ताक्षर व मोबाईल नंबर लिख कर कलेक्टर कार्यालय की पर्यटन शाखा में कक्ष क्रमांक 15 में प्रातः 11.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक कार्यालयीन समय में जमा करवाये। उक्त दिनांक के पश्चात प्रविष्टियों का स्वीकार नहीं किया जायेगा। उमेश/पीएम/12 मार्च 2025