इन्दौर (ईएमएस) परीक्षा के चलते देर रात तक पढ़ाई कर रहा छात्र रात को बाइक पर सवार हो दोस्त के साथ चाय पीने गया था तभी हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई वहीं दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हुआ। हादसा राऊ गोल चौराहे पर हुआ। सूचना के बाद मौके पर पहुंची राऊ थाना पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज घायल दोस्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। राऊ थाना पुलिस के अनुसार मृतक छात्र का नाम अभिनव पिता नरेश वर्मा उम्र अठारह वर्ष निवासी नंदविहार कॉलोनी है। पुलिस के अनुसार हादसा रात करीब 2 बजे हुआ जिसमें मृतक छात्र का साथी भी घायल हुआ है। घायल साथी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस को पूछताछ में परिजनों ने बताया कि अभिनव और उसका दोस्त रात में चाय पीने घर से एक कैफे पर पहुंचे थे। इसके बाद दोनों बाइक से वापस आ रहे थे। तभी राऊ गोल चौराहे पर हादसे का शिकार हो गए। संभवतः एक अन्य तेज रफ्तार बाइक सवार को बचाने में वे डिवाइडर में जा घुसे। परिजनों के अनुसार अभिनव गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल में 12वीं क्लास में पढ़ रहा था और एक्जाम के चलते वह रात में पढ़ाई कर रहा था। दोस्त के आने पर उनके साथ चाय पीने चला गया था। अभिनव के पिता पीथमपुर में निजी कंपनी में काम करते हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 12 मार्च 2025