क्षेत्रीय
12-Mar-2025


अम्बिकापुर,(ईएमएस)। जिले के विकासखण्ड बतौली और मैनपाट में जनपद स्तरीय आवास पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में आवास निर्माण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान, ग्राम पंचायत के ग्रामीणों से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के विषय में विस्तृत जनसंवाद किया गया जिससे योजना का अधिक से अधिक हितग्राही लाभान्वित हो। साथ ही, जिन हितग्राहियों ने समय पर आवास निर्माण पूरा कर लिया था, उन्हें सम्मानित किया गया और उनके कार्य की सराहना की गई। जिला सीईओ ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को आवास निर्माण की समय सीमा में पूरा करने के लिए शपथ दिलाई गई, जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना का पूरा लाभ ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँच सके और हर पात्र व्यक्ति को उसका अधिकार मिल सके। प्रधानमंत्री आवास योजना सफलता को सुनिश्चित करने और ग्रामीणों के लिए पक्के घर की निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सत्यप्रकाश/किसुन/12 मार्च 2025