0 कलेक्टर के निर्देश पर आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित होंगी साक्षरता की क्लास अम्बिकापुर,(ईएमएस)। जिले के नवानगर ग्राम पंचायत से जनदर्शन में पहुंचे ग्रामीणों के आवेदन पर कलेक्टर विलास भोसकर ने त्वरित संज्ञान लिया। और साक्षरता अमले को आवश्यक निर्देश दिए। जनदर्शन के दौरान कलेक्टर ने ग्राम पखनापारा, नवानगर की असाक्षर महिलाओं को शिक्षा के महत्व को समझाया और उन्हें हस्ताक्षर करने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर के निर्देश पर साक्षरता स्वयंसेवकों ने महिलाओं को साक्षरता कार्यालय में बैठाकर हस्ताक्षर करना सीखाया, जिससे वे आत्मनिर्भरता की ओर अपना कदम बढ़ा सकें। इस प्रेरणादायक पहल के बाद सभी महिलाओं ने आंगनबाड़ी केंद्र में नियमित रूप से साक्षरता की पढ़ाई जारी रखने का संकल्प लिया। कलेक्टर विलास भोसकर ने जिला परियोजना अधिकारी (साक्षरता) गिरीश गुप्ता को निर्देश दिए गए कि वे जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में साक्षरता कक्षाएं संचालित करें। और असाक्षर महिलाओं को आगामी महा परीक्षा अभियान में शामिल करें। इस पहल से गांव में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और महिलाएं अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझने के लिए उत्साहित होंगी। सत्यप्रकाश/किसुन/12 मार्च 2025