इन्दौर (ईएमएस)। सरताज अकादमी द्वारा आयोजित 60वीं टाइगर लीग बैडमिंटन स्पर्धा में मन बडजत्या ने 13 वर्ष बालक और नायशा पुरोहित ने 13 वर्ष बालिका खिताब जीता। अशांक मिश्रा 11वर्ष बालक एकल में विजेता रहे। नारायण बाग बाल विकास केंद्र बैडमिंटन हाल में हुई इस स्पर्धा के 13 वर्ष बालक वर्ग के फाइनल में मन बडजत्या ने तीर्थ गोयल को 21-9, 21-12 से हराया। बालिका वर्ग के फाइनल में नायशा पुरोहित ने रित्वी दवे को 21-5, 21-11 से पराजित किया। 11 वर्ष बालक वर्ग के फाइनल में अशांक मिश्रा ने अयांश मिश्रा को 21-9, 21-6 से हराया। राष्ट्रीय बैडमिंटन रेफरी और प्रशिक्षक धर्मेश यशलहा ने स्पर्धा का संचालन किया। स्पर्धा के मुकाबले लीग आधार पर योनेक्स फेदर शटलकॉक्स से हुए। सरताज अकादमी प्रबंध निदेशक धर्मेश यशलहा ने बताया कि सरताज अकादमी इस माह 18वीं परख लीग बैडमिंटन स्पर्धा नारायण बाग बाल विकास केंद्र बैडमिंटन हाल में आयोजित करेगी। उमेश/पीएम/12 मार्च 2024