क्षेत्रीय
12-Mar-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र और राष्ट्रीय सेवा योजना के सयुक्त तत्वाधान में विकसित भारत युवा ससद 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे 18 से 25 वर्ष के युवा माय भारत पोर्टल के माध्यम से भाषण प्रतियोगिता हेतु आवेदन कर सकते है। कार्यक्रम का आयोजन मॉडल जिले ग्वालियर द्वारा किया जायेगा। जिसके अंतर्गत ग्वालियर, भिंड. मुरैना और दतिया जिले को रखा गया है। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए युवाओं को विकसित भारत पर युवाओ के विचार विषय पर एक मिनट का वक्तव्य विडियो रिकॉर्ड कर मेरा भारत पोर्टल पर अपलोड करना होगा। चार जिलों से कुल 150 युवाओं को स्क्रीनिंग के पश्चात चयनित कर नोडल जिले ग्वालियर में INSTITUTE OF TECHNOLOGY AND MANAGEMENT COLLEGE GWALIOR में आमत्रित किया जायेगा । नोडल जिले की प्रतियोगिता भौतिक रूप से INSTITUTE OF TECHNOLOGY AND MANAGEMENT COLLEGE GWALIOR में आयोजित की जाएगी। जिसमे युवाओं को एक राष्ट्र, एक मतदान विषय पर 3 मितट का यक्तव्य रखने का समय दिया जायेगा। नोडल जिले की प्रतियोगिता से 10 विजेताओं को राज्य स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता हेतु विधान सभा में आमंत्रित किया जायेगा। तत्पश्चात 3 राज्य स्तरीय विजेताओं को राष्ट्रीय स्तरीय विकसित युवा संसद कार्यक्रम हेतु संसद भवन नई दिल्ली में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 16 मार्च 2025 निर्धारित की गयी है।