ग्वालियर ( ईएमएस ) । आज पुलिस कंट्रोल रूम सभागार ग्वालियर में पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविन्द कुमार सक्सेना(भापुसे) द्वारा ग्वालियर जिले के यातायात पुलिस अधिकारियों की ‘‘यातायात व्यवस्था संबंधी’’ बैठक ली गई। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे), अति. पुलिस अधीक्षक(यातायात) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे), डीएसपी यातायात ग्वालियर श्री अजीत सिंह चौहान एवं यातायात के तीनों क्षेत्रों के थाना प्रभारी तथा सहायक उप निरीक्षक से निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक के प्रारम्भ में आईजी ग्वालियर द्वारा शहर के तीनों क्षेत्रों के यातायात के थाना प्रभारियों से उनके क्षेत्र की यातायात व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उपस्थित अधिकारियों से यातायात सुधार हेतु सुझाव प्राप्त किये। इस अवसर पर आईजी ग्वालियर को सूबेदार अभिषेक रघुवंशी द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से यातायात पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में की गई चालानी तथा अन्य कार्यवाहियों से अवगत कराया गया। आईजी ग्वालियर जोन ने बैठक में उपस्थित यातायात के पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी शहर का यातायात ही उस शहर की पहचान होती है और सुव्यवस्थित यातायात की वजह से ही शहर की एक अच्छी इमेज बनती है। इसलिए सीमित संसाधनों में ही शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के प्रभावी प्रयास करने होंगे। पुलिस अधिकारियों को अपराध की तरह यातायात को भी गंभीरता से लेने की आवश्यकता है क्योंकि यातायात व्यवस्था से आम आदमी का सीधा वास्ता है। आईजी ग्वालियर ने शहर में ऑटो, ई-रिक्शा के मार्गों को व्यवस्थित करने के साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश उपस्थित पुलिस अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस को स्थानीय थानों से समन्वय स्थापित कर यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के प्रयास करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने हूटर लगे एवं अनाधिकृत लाल बत्ती लगे वाहनों तथा अमानक नंबर प्लेट पर अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये और कहा कि जो भी वाहन चालक लगातार नियमों को उल्लंघन कर रहा है उसके लायसेंस निरस्ती की कार्यवाही की जाए तथा रात्रि के समय खुले में व वाहनों में शराब पीने वालों की चेकिंग की जाकर कार्यवाही की जाए। बैठक में उन्होंने पीओएस मशीन से ही चालान करने के निर्देश दिये और कहा कि होली के त्योहार पर विशेष सतर्कता बरते की आवश्यकता है और वाहन चालकों की स्टॉपर लगाकर ब्रीथ एनालाइजर से चेकिंग की जाए। सभी लोग अच्छे और मजबूत मन से ग्वालियर शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में अपना भरपूर योगदान दें, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों से कहा कि आगामी होली त्योहार को देखते हुए सभी को यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है और सभी की फील्ड में प्रभावी उपस्थित होना चाहिए और यातायात पुलिस क्षेत्र के थानों से समन्वय स्थापित कर हुड़दंग करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करे।