नई दिल्ली (ईएमएस)। आईजीआई एयरपोर्ट जिला पुलिस ने यात्री का नींदरलैंड का फर्जी वीजा बनाने वाले आरोपी एजेंट कुलदीप शर्मा को गिरफ्तार किया है। उसने 11 लाख रुपये लेकर फतेहाबाद, हरियाणा निवासी संदीप कुमार (40) पुत्र राजेंद्र का फर्जी वीजा बना दिया था। कागजातों की जांच के दौरान पीड़ित यात्री संदीप कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उसे इरादा इस्तांबुल के रास्ते नीदरलैंड भेजा जा रहा था। पुलिस को शुरूआती जांच में पता लगा है कि आरोपी कुलदीप शर्मा काफी लोगों के फर्जी वीजा-पासपोर्ट बना चुका है। एजेंट से पास से एक फर्जी स्टाम्प बरामद की गई है। आईजीआई एयरपोर्ट की अतिरिक्त पुलिस आयुक्त उषा रंगनानी ने बताया कि फतेहाबाद, हरियाणा निवासी संदीप कुमार पुत्र राजेंद्र 4-5 मार्च की मध्य रात्रि को भारतीय पासपोर्ट के साथ इस्तांबुल जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा। यात्रा दस्तावेजों की जांच के दौरान, उसके पासपोर्ट में एक नकली शेंगेन वीजा चिपका हुआ पाया गया। इसके बाद मामला दर्ज कर यात्री संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। यात्री ने पूछताछ में बताया कि उसके कुछ रिश्तेदार नीदरलैंड में है और वह वहां अच्छा पैसा कमा रहे हैं। उसने भी बेहतर आजीविका और जल्दी पैसा कमाने के लिए वहां जाने का फैसला किया। वह राज प्रकाश के माध्यम से कुलदीप शर्मा नामक एक एजेंट के संपर्क में आया। एजेंट कुलदीप ने उसे 11 लाख रुपये के बदले इस्तांबुल के माध्यम से नीदरलैंड की यात्रा की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया और उसे फर्जी वीजा दे दिया। आईजीआई थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुशील गोयल की टीम मामले की जांच कर रही थी। पंजाब में एजेंट कुलदीप के संभावित ठिकानों पर कई छापे मारे गए। काफी प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने आरोपी एजेंट रामपुरा, बठिंडा, पंजाब निवासी कुलदीप शर्मा (36) पुत्र कृष्ण कुमार को बठिंडा, पंजाब में उसके एक ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/12/मार्च /2025