भोपाल(ईएमएस)। बस से इंदौर से मैहर जा रही एक छात्रा की बागसेवनिया थाना इलाके में सफर के दौरान अचानक तबीयत खराब होने से बेसूध हो गई। बस कर्मचारियों ने उसे फौरन ही इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा इंदौर की रहने वाली थी, जो त्यौहार के चलते घर जा रही थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मैहर की रहने वाली निकिता शर्मा (19) इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। होली के त्यौहार की छुट्टी मिलने पर वह बस से घर लौट रही थी। मंगलवार देर रात सफर के दौरान अचानक उसको घबराहट होने लगी। उसकी हालत देख बस चालक और कंडक्टर ने बस रोकी और निकिता को इलाज के लिए विद्या नगर स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना के पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। हादसे की जानकारी मिलने पर मृतका के परिजन भोपाल के लिए निकल गये थे। परिजनो के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जॉच टीम का कहना है की पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही तय की जायेगी। जुनेद / 12 मार्च