क्षेत्रीय
12-Mar-2025
...


-उछलकर दूर गिरने से मृतक का सिर फटा, पैर भी टूट गये भोपाल(ईएमएस)। मिसरोद थाना इलाके में हुए दर्दनाक हादसे में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो सका है की उसे किसी वाहन ने टक्कर मारी है, या फिर वह खुद ही बाइक सहित स्लिप होकर हादसे का शिकार हुआ है। थाना पुलिस के अनुसार विनित डालमिया नामक व्यक्ति ने रात करीब 10 बजे कलियासोत नदी के पुल के पास नर्ममदापुर रोड समरधा और कलियासोत ब्रिज के बीच सड़क हादासा होने की सूचना दी थी। खबर मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो रोड पर एक बाइक पड़ी हुई थी, और उसके करीब बीस मीटर की दूरी पर एक युवक की लाश थी। मृतक की तलाशी लेने पर मोबाइल और आधार कार्ड मिला था। उसके आधार पर उसकी पहचान सीताराम मरकाम पिता स्वर्गीय रतनलाल मरकाम (24) निवासी ग्राम सगौर थाना गैरतगंज के रूप में की गई। मृतक सीताराम मलकाम भोपाल में रहते हुए सेंटरिंग का काम करता था। सीताराम अविवाहित था, और उसके दो भाई अलग-अलग रहते है। हादसे की सूचना मिलने पर उसके परिजन पहुंचे गये थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनो को सौंप दिया है। जॉच टीम ने बताया की हादसा इतना भीषण था की मृतक बाइक सवार उछलकर बाइक से काफी दूर जा गिरा था। हादसे में उसे सिर बुरी तरह फट गया था, और उसका पैर भी टूट गया था। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की शुरुआती जॉच में दो बिंदु सामने आये है। पहला यह की वह बाइक बेकाबू होने से चलती बाइक सहित गिर गया और उसके गिरने पर पीछे से आये अन्य भारी वाहन ने उसे टक्कर मारी है। वहीं दूसरा यह की वह खुद ही हादसे का शिकार होकर उछलकर जख्मी हुआ था। वहीं यह भी सामने आया है कि सीताराम को शराब पीने का शौक था। पुलिस को पहले बिंदु की आंशका अधिक है, जिसके आधार पर पुलिस टक्कर मारकर फरार होने वाले अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। फिलहाल यह बात भी साफ नहीं हो पा रही है, कि वह हादसे के समय कहॉ से आ या जा रहा था। जुनेद / 12 मार्च