टोरंटो,(ईएमएस)। जस्टिन ट्रूडो ने लिबरल पार्टी कन्वेंशन में कनाडा के पीएम के तौर पर अपनी फेयरवेल स्पीच दी थी। इसके बाद वह कुर्सी उठाकर सीधे संसद से बाहर चले गए। इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उनके साथ में कुर्सी है और वह कैमरे की तरफ देखकर जीभ दिखा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस तस्वरी पर यूजर्स कमेंट भी आ रहे हैं। एक राजनीतिक लेखक ने तो इस तस्वीर को शेयर कर एक्स पर लिखा परंपरा के मुताबिक कनाडा के सांसदों को संसद से बाहर निकलते वक्त अपनी कुर्सी अपने साथ ले जाने की इजाजत है। मुझे यह परंपरा अच्छी लगती है। फिर भी ट्रूडो की यह तस्वीर अजीब है। शायद यह जल्द होने वाले चुनाव की तरफ इशारा है। फेयरवेल स्पीच में जस्टिन ट्रूडो भावुक हो गए थे। ट्रूडो ने पीएम के तौर पर आखिरी बार पार्टी और अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुझे गलत मत समझिए, पिछले 10 सालों में हमने जो कुछ किया है, उस पर मुझे गर्व है, लेकिन आज की रात एक पार्टी के रूप में, एक देश के रूप में हमारे भविष्य के बारे में है। ट्रूडो ने समर्थकों से कहा कि सक्रिय बने रहें। आपके देश को आपकी जरूरत पहले से कहीं ज्यादा है। लिबरल्स इस पल का सामना करेंगे। ये वक्त नेशन डिफाइनिंग मूमेंट है। लोकतंत्र और स्वतंत्रता के लिए निरंतर प्रयास की जरुरत होती है। इसके लिए साहस, बलिदान, उम्मीद और कड़ी मेहनत करनी होती है। ट्रू़डो ने कहा कि हमें पिछले 10 सालों में हासिल की गई सभी महान चीजों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। इसके बजाय हमें अगले 10 सालों और आने वाले दशकों में और ज्यादा हासिल करने के लिए प्रेरित होना चाहिए। सिराज/ईएमएस 12मार्च25