अंतर्राष्ट्रीय
12-Mar-2025
...


-एक तरफ शांतिवार्ता दूसरी तरफ हमले कीव,(ईएमएस)। रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता के बीच ही युद्ध की घटनाएं तेज हो गई हैं। मंगलवार शाम रूस ने ओडेशा पोर्ट पर एक मिसाइल हमला किया, जिसमें 4 विदेशी नागरिकों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ओडेशा ओब्लास्ट सैन्य प्रशासन के प्रमुख ओलेह काइपर ने बताया कि रूस ने 11 मार्च की शाम को एक बैलिस्टिक मिसाइल से ओडेशा पोर्ट पर हमला किया। इस मिसाइल ने बारबाडोस के झंडे वाले जहाज एमजे पिनार को निशाना बनाया, जिसमें 4 सीरियाई नागरिक मारे गए। ओलेह काइपर ने कहा, कि जहाज में गेहूं लोड किया जा रहा था, जिसे अल्जीरिया निर्यात किया जाना था। यह एक पूरी तरह से गैर-सेना (नागरिक) जहाज था। इस हमले में 4 लोगों की मौत हो गई है, जो कि सभी सीरियाई नागरिक बताए गए हैं। इस हमले में दो अन्य लोग घायल हुए हैं। एक और जहाज व गोदाम क्षतिग्रस्त हुए हैं। यूक्रेन ने पहले किए ड्रोन हमले : इस हमले से पहले यूक्रेन ने मॉस्को पर बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले किए, जिससे कई इमारतों में आग लग गई और दो प्रमुख एयरपोर्ट बंद करने पड़े। मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन के अनुसार, रूसी सेना ने 60 से अधिक ड्रोन नष्ट कर दिए। यूक्रेन ने रूस पर लगाया आरोप : यूक्रेन ने कहा कि रूसी सेना ने जानबूझकर ऐसे जहाज को निशाना बनाया, जिसका युद्ध से कोई लेना-देना नहीं था। रूस और यूक्रेन के बीच सऊदी अरब में युद्धविराम को लेकर वार्ता चल रही, लेकिन इस ताजा हमले के बाद तनाव और बढ़ सकता है। हिदायत/ईएमएस 12मार्च25