क्षेत्रीय
12-Mar-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के कोहेफिजा थाना इलाके में स्थित हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर्स ने आईसीयू वार्ड में घुसकर मृतक मरीज के जिन परिजनों पर आरोप मारपीट का आरोप लगाया है, पुलिस ने उनके परिजनों की शिकायत पर ही अज्ञात लोगो के खिलाफ उनके साथ मारपीट किये जाने का मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार फरियादी सूरज बंजारा ने पुलिस को बताया की उनकी दादी दौलीबाई बंजारा का हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उनकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर वह अपने रिश्तेदार जीवन बंजारा, विनोद बंजारा और रवि बंजारा के साथ अपनी वृद्व दादी का शव लेने के लिये 9 मार्च की रात हमीदिया अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टर ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही शव दिया जाएगा। इसी दौरान अचानक 10-15 अज्ञात युवक वार्ड में आये और सूरज सहित उनके रिश्तेदारों से गाली-गलौज करने लगे। परिजनों ने जब उनका विरोध किया तब आरोपियों ने हाथ, मुक्कों और बेल्ट से उन सब पर हमला करते हुए जमकर मारपीट की। हमले में रवि बंजारा के सिर, मुंह और पीठ पर, विनोद बंजारा के सिर और पीठ पर तथा सूरज के सिर और कंधे पर चोटें आई हैं। पुलिस ने उनका मेडिकल कराने के बाद अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। हालांकि घटना में हमीदिया अस्पताल प्रबंधन ने भी एक शिकायती आवेदन कोहेफिजा पुलिस को दिया है। पुलिस इस मामले में सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगालते हुए आगे की जांच कर रही है। अधिकारियो का कहना है, कि फिलहाल एक पक्ष की तरफ से मामला दर्ज किया गया है, दूसरे पक्ष की तरफ से आवेदन आया है, जिसकी जॉच के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। जुनेद / 12 मार्च