खेल
12-Mar-2025


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कहा है कि चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर उन्हें बेहद खुशी हुई है क्योंकि टीम को ये जीत एकदिवसीय प्रारुप में मिली है। अय्यर ने सोशल मीडिया में कहा,शानदार, ईमानदारी से कहूं तो मेरे पास शब्द नहीं बचे हैं। यह एक शानदार एहसास है। मैं बेहद खुश हूं कि मैं जिस भी प्रकार से संभव हुआ हर मैच में टीम के लिए अहम भूमिका निभा पाया। बल्लेबाजी के अलाआ आउटफील्ड में रनआउट और कैच पकड़ने में भी अपनी जिम्मेदारी निभा पाये। इसका जो अहसास है उसे बताया नहीं जा सकता। मेरे पास कहने के लिए कोई शब्द नहीं हैं। अय्यर ने इस टूर्नामेंट में पांच मैचों में सबसे अधिक 243 रन बनाए, जिसमें ग्रुप चरण में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक भी शामिल हैं। उन्होंने फाइनल में 48 रनों की अहम पारी खेली। उन्होंने कहा, जब आप पाते हैं कि आप टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, तो ये काफी अच्छा लगता है। मुझे लगता है कि मैं फाइनल मैच समाप्त पर ये भी सही है कि हर व्यक्ति टीम के लिए मैच समाप्त करना चाहता है। मैं इसे किसी भी दिन ले सकता हूं, और मैं बेहद खुश हूं कि जिस तरह से हर व्यक्ति ने टीम की जीत में योगदान दिया वह । अय्यर को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में विराट कोहली, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती के साथ जगह मिली। उन्होंने कहा, मेरी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतना, मुझे लगता है कि कुल मिलाकर यह एक शानदार अहसास है। यह मेरे लिए एक साल में पांचवां खिताब है। गिरजा/ईएमएस 12 मार्च 2025