खेल
12-Mar-2025


इंडियन वेल्स (ईएमएस)। यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना, रुस की मीरा एंड्रीवा और पोलैंड की इगा स्वीटेक बीएनपी परिबास इंडियन वेल्स टेनिस के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी हैं। स्वितोलिना ने अमेरिका की जेसिका पेगुला को 5-7, 6-1, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। स्वितोलिना अंतिम 15 गेम में से 12 गेम जीतकर अपने 21वें डब्ल्यूटीए 1000 क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। स्वितोलिना और पेगुला के बीच मुकाबले के दौरान तीसरे सेट के पहले गेम के बाद बारिश से भी बाधा आई। इसके बाद भी स्वितोलिना ने पीछे मु़ड़कर नहीं देखा और मुकाबला अपने नाम किया। स्वितोलिना का सामना अब एंड्रीवा से होगा। एंड्रीवा ने एक अन्य मैच में एलेना रिबाकिना को 6-1, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी है। एंड्रीवा 2007 के बाद से ही शीर्ष 10 में पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनी हैं। वहीं एक अन्य मुकाकाबले में स्वीयाटेक ने 15वीं वरीयता प्राप्त कैरोलिन मुचोवा को 6-1, 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। स्वीयाटेक तीन दौर में केवल छह गेम हारी हैं। स्वीयाटेक तीन इंडियन वेल्स ओपन खिताब जीतने वाली पहली महिला बनने की ओर अग्रसर है। वह 1991 में मार्टिना नवरातिलोवा के बाद से यहां अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करने वाली पहली खिलाड़ी बन सकती हैं। गिरजा/ईएमएस 12 मार्च 2025