अंबिकापुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक महिला की जान चली गई। बसंतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भलोईझोर में एक महिला को शरीर में दर्द की शिकायत थी, लेकिन झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के बाद उसकी तबीयत इतनी बिगड़ गई कि अस्पताल ले जाने के बावजूद उसकी जान नहीं बच सकी। मृतिका लक्ष्मीनिया (58 वर्ष) को शाम शरीर में दर्द हुआ, जिसके बाद परिजनों ने गांव के झोलाछाप डॉक्टर विनोद वर्मा को इलाज के लिए बुलाया। डॉक्टर ने बिना किसी जांच के एक इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद महिला की हालत अचानक बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ी। परिजन तुरंत उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर बिना किसी चिकित्सा डिग्री के गलत दवाइयां और इंजेक्शन लगाता था, जिससे महिला की जान चली गई। उन्होंने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी झोलाछाप डॉक्टर की तलाश की जा रही है, और उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)12 मार्च 2025