ऐसे ही फैसलों से पाक क्रिकेट बदहाल हुआ लाहौर (ईएमएस)। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने ऑलराउंडर शादाब खान की टीम में वापसी पर नाराजगी जतायी है। अफरीदी ने कहा कि इस प्रकार के फैसलों से ही टीम इतनी खराब हालत होग गयी है। इससे पहले पाक चयन समिति ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए सलमान अली आगा के रूप में नया टी20 कप्तान नियुक्त किया था। अफरीदी ने कहा, किस आधार पर शादाब को वापस बुलाया गया है। घरेलू क्रिकेट में उसका प्रदर्शन कैसा रहा है सभी ने देखा है फिर भी उसे टीम में रखा गया है।’’ साथ ही कहा कि जब तक इस प्रकार से फैसले लिएस जाएंगे टीम बदतर होती जाएगी। अफरीदी ने कहा, ‘‘हम हमेशा तैयारियों की बात करते हैं और जब कोई प्रतियोगिता आती है और हम नाकाम रहते हैं तो हम इसका इलाज करने की बात करते हैं। सच्चाई यह है कि गलत फैसलों की वजह से ही पाक क्रिकेट अंतिम सांसे ले रहा है। पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि जब भी कोई नया अध्यक्ष कार्यभार संभालता है तो वह आकर सब कुछ बदल देता है। अफरीदी ने सवाल किया, बोर्ड के फैसलों और नीतियों में कोई निरंतरता या एकरूपता नहीं है। हम कप्तान, कोच या कुछ खिलाड़ी बदलते रहते हैं पर बोर्ड अधिकारियों की जवाबदेही तय नहीं की जाती। पूर्व कप्तान ने कहा कि कोच का अपनी नौकरी बचाने के लिए खिलाड़ियों को दोषी बताना और प्रबंधन को अपनी जगह बचाने के लिए खिलाड़ी और कोच पर आरोप लगाते देखना दुखद है। उन्होंने कहा, जब कप्तान और कोच के सिर पर लगातार तलवार लटकी रहती है तो हमारा क्रिकेट कैसे आगे बढ़ सकता है। गिरजा/ईएमएस 12 मार्च 2025