खेल
12-Mar-2025


मुम्बई (ईएमएस)। कप्तान मेग लैनिंग की दिल्ली कैपिटल्स महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 के फाइनल में पहुंच गयी हैं। कैपिटल्स (डीसी) ने लगातार तीसरी बार डब्ल्यूपीएल के फाइनल में सीधे जगह बनायी है। टीम नें अंक तालिका में नंबर एक पर रहने के साथ ही फाइनल में जगह बनाई, है। इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 15 मार्च को खेला जाएगा। दिल्ली को आठ मैचों में से पांच में जीत के साथ ही 10 अंक मिले हैं जबकि उसे तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस के भी इतने ही अंक हैं पर वह नेट रनरेट कम होने के कारण दूसरे स्थान पर रही। मुंबई का नेट रन रेट (+0.192) जबक दिल्ली का नेट रनरेट (+0.396) है। वहीं प्लेऑफ से बाहर हो गयी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने एक अन्य मैच में मुंबई को 11 रनों से हरा दिया। अब मुम्बई को फाइनल में पहुंचने के लिए 13 मार्च को गुजरात जायंट्स (जीटी) से एलिमिनेटर मैच खेलना होगा। जो भी टीम एलिमिनेटर जीतेगी, उसकी फाइनल में दिल्ली से टक्कर होगी। आरसीबी अंक तालिका में चौथे और यूपी वॉरियर्स पांचवें पायदान पर रही। दोनों ने तीन-तीन मैच जीते और 6 अंक हासिल किये। आरसीबी ने मुंबई को जीत के लिए 200 का लक्ष्य दिया था पर हरमनप्रीत की टीम इसका पीछा करते हुए 9 विकेट पर 188 रन ही बना सकी। गिरजा/ईएमएस 12 मार्च 2025