मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के चैम्पियंस ट्रॉली में जीत के बाद संन्यास लेने की अटकलें लगायी जा रहीं थीं पर जीत के बाद रोहित ने साफ कर दिया कि अभी वह संन्यास नहीं ले रहे। इसी को लेकर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिक्की पोटिंग ने कहा है कि रोहित इसलिए संन्यास नहीं ले रहे क्योंकि उनका लक्ष्य एकदिवसीय विश्वकप जीतना है। पिछले साल उनकी कप्तानी में टीम ने टी20 विश्वकप वहीं अब चैम्पियंस ट्रॉफी जीती है। पोटिंग के अनुसार रोहित 37 के हैं और ऐसे में जानते हैं कि उनको कब रिटायर होना है। उन्होंने कहा, जब आप अपने करियर की उस जगह पर पहुंचने लगते हैं, तो हर कोई आपके रिटायर होने का इंतजार कर रहा होता है। मुझे नहीं पता कि क्यों, जब आप अभी भी उतना ही अच्छा खेल सकते हैं, जितना उन्होंने फाइनल में खेला है, मुझे लगता है कि वह बस उन सवालों को हमेशा के लिए खत्म करने की कोशिश कर रहे थे और कह रहे थे, नहीं, मैं अभी भी काफी अच्छा खेल रहा हूं। मुझे इस टीम में खेलना पसंद है। मुझे इस टीम की कप्तानी करना पसंद है। पोंटिंग ने साथ ही कहा, और मुझे लगता है कि उन्होंने जो कहा, उसका मतलब है कि उनके मन में अगले 50 ओवर विश्व कप 2027 में खेलने का लक्ष्य अवश्य होगा। पोंटिंग का मानना है कि रोहित के दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले 2027 पुरुष क्रिकेट विश्व कप तक कप्तान बने रहने के फैसले के पीछे टीम के लिए एकदिवसीय विश्वप जीतना है। ये इसलिए क्योंकि पिछली बार 2023 विश्वकप में उनकी कप्तानी में टीम लगातार 10 मैच जीतने के बाद फाइनल में खिताब नहीं जीत पायी थी। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा, मुझे लगता है कि शायद यह तथ्य कि वे पिछले फाइनल मैच को हार गए थे और वह कप्तान थे, शायद यही बात उनके दिमाग में चल रही है। इसलिए वह लगता है एक प्रयास और करना चाहते हैं।। गिरजा/ईएमएस 12 मार्च 2025