खेल
12-Mar-2025


मुंबई (ईएमएस)। चैम्पियंस ट्रॉफी से लौटने के बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 22 मार्च से शुरु हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए अपनी टीम मुंबई इंडियंस से जुड़ गये हैं। पांड्या टीम के कप्तान भी हैं। मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर अपने कप्तान की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा द गन हैज अराइव। पांड्या ने चैम्पियंस ट्रॉफी में गेंद और बल्ले से भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अब उनका लक्ष्य मुम्बई को आईपीएल के 18 वें सत्र में जीत दिलाना रहेगा। आईपीएल 2024 में उन्हें मुम्बई का कप्तान बनाया गया था पर टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उसे 14 मैचों में से चार में जीत मिली थी और वह सबसे निचले स्थान पर रही। ऑलराउंडर को आगामी सीजन में बेहतर परिणाम की उम्मीद होगी। पांड्या पिछले संस्करण के अंत में एक मैच के निलंबन के कारण 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ टीम के शुरुआती मैच में नहीं खेल पायेंगे। यह जुर्माना आईपीएल 2024 के दौरान तीन ओवर-रेट उल्लंघन के बाद लगाया गया है। आईपीएल नियमों के अनुसार, एक कप्तान को एक मैच के निलंबन का सामना करना पड़ता है, जब कोई टीम एक सीजन में तीन ऐसे उल्लंघन करती है। टीम के मुख्य कोच माहेला जयवर्धने और पारस म्हाम्ब्रे और लसिथ मलिंगा (गेंदबाजी कोच), जे अरुण कुमार (सहायक बल्लेबाजी कोच), और कार्ल हॉपकिंसन (फील्डिंग कोच) भी मैदान पर उतरे हैं। इन्होंने टीम के लिए एक गहन प्रशिक्षण सत्र की व्यवस्था की गई जिन्होंने अपना शिविर शुरू कर दिया है। इस सत्र में नमन धीर, बेवन जैकब्स, रॉबिन मिंज, केएल श्रीजीत, राज अंगद बावा, पीएसएन राजू, अश्विनी कुमार और विग्नेश पुथुर शामिल हुए। गिरजा/ईएमएस 12 मार्च 2025